LNMU UG Admission 2025-29: एलएनएमयू में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, यहाँ से करे आवेदन

LNMU UG Admission 2025-29: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने सत्र 2025-29 के लिए स्नातक (UG) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब जो छात्र 12वीं पास कर चुके हैं, वे BA, B.Sc या B.Com जैसे कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर साल हजारों छात्र एलएनएमयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन करते हैं। इस बार भी यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, जिससे छात्र घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। LNMU UG Admission 2025-29 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी पात्र छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स और शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होगी, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देंगे। LNMU UG Admission 2025-29

यह भी पढ़े

LNMU UG Admission
LNMU UG Admission

LNMU UG Admission 2025-29 Overview

Name Of The University Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga, Bihar
Course Name UG (B.A, B.Sc & B.Com)
Course Duration 4th Year
Course Session 2025-29
Admission Online Start Date 22 April 2025
Mode of Application Form Admission Online
Online Application Starts From 22 April, 2025 – 01 May,  2025
Last Date of Online Application 15 May, 2025 – 24 May, 2025

LNMU UG Admission 2025 Important Dates

विश्वविद्यालय ने आवेदन की शुरुआत मई 2025 में कर दी है और आखिरी तिथि जून 2025 के मध्य तक रखी गई है।  छात्रों को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि बाद में वेबसाइट पर लोड बढ़ने से परेशानी हो सकती है। LNMU UG Admission 2025-29

विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि 30 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 01 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई, 2025
विलंब शुल्क (₹700) के साथ आवेदन 28 मई, 2025
प्रोविजनल सूची जारी 30 मई, 2025
प्रोविजनल सूची में सुधार 30 मई से 6 जून, 2025
पहली चयन सूची जारी 09 जून, 2025
पहली सूची से काउंसलिंग व एडमिशन 12-21 जून, 2025
कॉलेज द्वारा छात्रों का अपडेट 22-25 जून, 2025
दूसरी चयन सूची जारी 30 जून, 2025
दूसरी सूची से एडमिशन 01-08 जुलाई, 2025
कॉलेज द्वारा छात्रों का अपडेट 11 जुलाई, 2025
कक्षाओं की शुरुआत 15 जुलाई, 2025

LNMU UG Admission 2025 Notification

LNMU UG Admission 2025 Notification
LNMU UG Admission 2025 Notification

LNMU UG Admission 2025 आवेदन शुल्क 

एलएनएमयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए ₹500 तक का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं SC/ST वर्ग को भी ₹500 निर्धारित की गयी सकती है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है। भुगतान के बाद ही आवेदन सफल माना जाएगा। LNMU UG Admission 2025-29

LNMU UG Admission 2025-29 योग्यता 

एलएनएमयू यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है। किसी भी संकाय (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) से उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। कुछ कॉलेजों में ऑनर्स विषय के लिए न्यूनतम 45% अंकों की आवश्यकता होती है, खासकर साइंस और कॉमर्स विषयों में, हालांकि, आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें छूट भी दी जाती है। LNMU UG Admission 2025-29

  • UG BA (Bachelor’s Of Arts) – इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्रा केवल 12वीं (आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Sc (Bachelor’s Of Science) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Sc (इंटर साइंस) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Com (Bachelor’s Of Commerce) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।

UG CBCS Course 2025-29 आवश्यक दस्तावेज 

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC) – पिछली संस्था से
  • चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) – पहचान के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (हाल ही की)
  • दस्तखत (Signature) – स्कैन किया हुआ
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो – SC/ST/OBC के लिए)
  • निवास प्रमाणपत्र (Residence Certificate) – कुछ कॉलेजों में जरूरी
  • ईWS प्रमाणपत्र (यदि EWS कोटा के अंतर्गत आते हैं)
  • बैंक पासबुक की कॉपी – छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक हो सकता है
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट – अगर आपने इंटर किसी दूसरे बोर्ड से किया है

किन-किन कोर्स में नामांकन मिलेगा?

एलएनएमयू के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में Bachelor of Arts (B.A.), Bachelor of Science (B.Sc.) और Bachelor of Commerce (B.Com.) जैसे तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। इन कोर्सेज में छात्र मुख्य विषयों के साथ-साथ सब्सिडियरी और एईसीसी विषय का चयन करते हैं।

छात्रों को कोर्स चयन करते समय अपनी रुचि और भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए विषय का चयन करना चाहिए। एलएनएमयू में ऑनर्स और जनरल दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। LNMU UG Admission 2025-29

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

एलएनएमयू में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, यानी छात्रों के 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज और विषयों का आवंटन होता है। यूनिवर्सिटी द्वारा एक से अधिक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है – पहली, दूसरी और तीसरी। छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज और विषय चुनने के लिए ऑप्शन फिलिंग करनी होती है, जिसमें वे प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज चुनते हैं। मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को कॉलेज में रिपोर्टिंग कर दस्तावेज सत्यापन कराना होता हैLNMU UG Admission 2025-29

LNMU UG Admission 2025-29 ऐसे करे आवेदन

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा सत्र 2025 के लिए BA, B.Sc और B.Com कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। LNMU UG Admission 2025-29

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउज़र में जाकर LNMU की आधिकारिक वेबसाइट https://lnmu.ac.in पर जाएं।
  2. यहाँ पर आपको UG Admission 2025 का एक लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अगर लिंक नहीं दिखे तो “Latest Notice” या “Admission Section” को ध्यान से देखें।
  4. यह लिंक आपको एक नई वेबसाइट पर ले जाएगा जहाँ से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होती है – जैसे कि https://lnmuweb.in (नया पोर्टल लिंक सक्रिय होते ही वहाँ दिखेगा)।
  5. जैसे ही आप एडमिशन पोर्टल पर पहुंचेंगे, वहाँ पर आपको “New Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा।
  6. इस पर क्लिक करके आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी
  7. रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे डालकर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को वेरीफाई करना होगा।
  8. रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप उसी वेबसाइट पर Login करिए।
    आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
  9. लॉगिन करते ही आपको पूरा Online Application Form दिखेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  10. अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  11. अब आखिरी स्टेप है एप्लीकेशन फीस भरना, जो कि कैटेगरी के हिसाब से होता है।
  12. सारी जानकारी भरने, डॉक्यूमेंट अपलोड करने और फीस जमा करने के बाद आपको “Final Submit” का विकल्प मिलेगा। इसे क्लिक करते ही आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जमा हो जाएगा।
  13. अब आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, ताकि भविष्य में कॉलेज में दिखाने या मेरिट लिस्ट के समय आपको परेशानी न हो।

Important Links

Admission Apply Online Apply (Link Active)
Official Notification Website

Leave a Comment