Apaar Card Online Apply 2025: भारत सरकार ने शिक्षा के डिजिटल क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए Apaar Card (Automated Permanent Academic Account Registry) योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी विद्यार्थियों को एक यूनिक पहचान संख्या (Unique ID) देना है, जिसके ज़रिए उनकी शैक्षणिक जानकारी को एक ही प्लेटफार्म पर सुरक्षित और डिजिटलीकृत किया जा सके।
अब Apaar Card के लिए 2025 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे छात्र-छात्राएँ घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से Apaar Card Online Apply 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। Apaar Card Online Apply 2025
यह भी पढ़े
- Mukhymantri Kanya utthan Yojana 2025 Apply Date: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2025 आवेदन तिथि जारी
- Bihar Graduation Scholarship 2025 Apply Date: बिहार सरकार स्नातक पास ₹50,000 की स्कॉलरशिप आवेदन जल्द , जानें पात्रता और जरूरी दस्तावेज
- Bihar Board Matric First Division Scholarship 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 के लिए जल्दी शुरू होगा आवेदान देखे पूरी जानकारी
- Aadhar Card KYC 2025: आखिरी तारीख से पहले करा लें आधार KYC वरना रुक सकती है सब्सिडी और योजनाओं का फायदा
- Bihar Homeguard Bharti Updates: शुरू हुआ फिजिकल एग्जाम, जानें चयन प्रक्रिया और अगला स्टेप की पूरी जानकारी
Apaar Card Online Apply 2025 Overview
Name of the Article | Apaar ID Card Online Apply 2025 |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Mode of Apply & Download | Online |
Name of the Policy | NEP 2020 |
Apaar Card क्या है?
Apaar Card, एक ऐसा यूनिक 12-अंकों का नंबर है जिसे हर छात्र को दिया जाएगा। यह कार्ड UPI की तरह शिक्षा के लिए एक डिजिटल पहचान पत्र होगा, जिसमें स्कूल से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय तक की सारी शैक्षणिक जानकारी एक जगह लिंक होगी। इसे DigiLocker और Academic Bank of Credits (ABC ID) से जोड़ा गया है, ताकि छात्रों की योग्यता, मार्कशीट्स और सर्टिफिकेट्स डिजिटल रूप से एकत्र किए जा सकें।
इस कार्ड से छात्रों की पहचान आसान होगी और भविष्य में किसी भी संस्थान में दाखिला लेना हो, तो सभी रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध रहेंगे। Apaar Card Online Apply 2025
कौन कर सकता है Apaar Card के लिए आवेदन?
- कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा (Graduation/PG/PhD) तक के सभी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो।
- छात्रों के पास आधार कार्ड, स्कूल/कॉलेज आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
सरकारी और निजी दोनों प्रकार के संस्थानों में पढ़ रहे छात्र अपार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Apaar Card से क्या होंगे फायदे?
- यह कार्ड छात्र की हर शैक्षणिक गतिविधि को डिजिटली रिकॉर्ड करता है – जैसे कि परीक्षा परिणाम, अटेंडेंस, कोर्स एनरोलमेंट आदि।
- किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते समय छात्र को बार-बार डॉक्युमेंट नहीं देना होगा। अपार कार्ड से सारी जानकारी ऑटोमेटिक खिंच जाएगी।
- छात्रों के सर्टिफिकेट, डिग्री और मार्कशीट्स Digilocker में सीधे सेव हो जाएंगी, जिससे उन्हें भविष्य में प्रमाण पत्र ढूंढने या रखने की ज़रूरत नहीं होगी।
- यह कार्ड Academic Bank of Credits से लिंक होता है जिससे छात्र के द्वारा प्राप्त क्रेडिट कोर्सेस और स्किल कोर्सेस का ट्रैक आसानी से रखा जा सकता है।
- भविष्य में यह कार्ड सरकारी छात्रवृत्ति, स्कॉलरशिप और अन्य योजनाओं से जोड़कर पात्रता की पुष्टि के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। Apaar Card Online Apply 2025
Apaar Card Online Apply 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
Apaar Card के लिए आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेज जरूरी होंगे
- आधार कार्ड
- विद्यालय/कॉलेज का पहचान पत्र (ID Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (OTP सत्यापन के लिए)
- Email ID (यदि उपलब्ध हो)
ऐसे करें Apaar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले Apaar Card की आधिकारिक वेबसाइट https://abc.gov.in या https://apaar.education.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद “Student” वाला विकल्प सिलेक्ट करें। फिर “Register” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें ताकि OTP आ सके।
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे सही तरीके से दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
- अब आपसे स्कूल/कॉलेज का नाम, क्लास, बोर्ड/यूनिवर्सिटी, रोल नंबर आदि की जानकारी मांगी जाएगी। उसे सावधानी से भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। आवेदन सफल होने के बाद आपको एक Reference ID या Application Number मिलेगा जिसे संभालकर रखें। Apaar Card Online Apply 2025
ऐसे करें डाउनलोड – Apaar Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Apaar Card डाउनलोड करने के लिए आप फिर से https://abc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- आप आधार नंबर या एप्लीकेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। OTP वेरीफिकेशन के बाद अकाउंट खुल जाएगा।
- लॉगिन के बाद ‘My Profile’ या ‘Dashboard’ सेक्शन में जाएं जहाँ आपके Apaar Card की डिटेल्स दिखेंगी।
- अब आप “Download Apaar Card” या “Generate PDF” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका डिजिटल Apaar Card PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
- डाउनलोड किए गए कार्ड को आप भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं। यह कहीं भी वैलिड माना जाएगा। Apaar Card Online Apply 2025
Important Links
Direct Link To Apply For Apaar ID Card | Website |
Apaar Card Online Apply 2025 FAQ
Apaar Card किस-किस को बनवाना है?
कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक के सभी छात्रों को यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
Apaar Card के लिए आवेदन कैसे करें?
छात्र https://abc.gov.in या https://apaar.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आधार नंबर, स्कूल ID और मोबाइल नंबर जरूरी होगा।
Apaar Card के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
आधार कार्ड, स्कूल/कॉलेज ID, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी हैं।