Bihar Bed Entrance Exam 2025: बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और क्या है पूरा एग्जाम पैटर्न

Bihar Bed Entrance Exam 2025: अगर आप भी बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं और बीएड (B.Ed) कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार सरकार द्वारा Bihar B.Ed Common Entrance Test (CET-B.Ed) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के जरिए आप बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में दाखिला पा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या योग्यता होनी चाहिए, परीक्षा का पैटर्न क्या होगा और किन-किन तारीखों का ध्यान रखना जरूरी है। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Bed Entrance Exam 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। Bihar Bed Entrance Exam 2025

यह भी पढ़े

Bihar Bed Entrance Exam
Bihar Bed Entrance Exam

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Overview

Name of the University Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga Bihar (LNMU)
Name of the Test Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025
Name of the Article Bihar Bed Entrance Exam 2025
Type of Article Admission
Online Application Begins From 4th April 2025
bihar b ed entrance exam 2025 last date ( Without Late Fees ) 27th April 2025
Submission of Online Application Form with late Fine 30th April 2025 (Extended)
Applying Mode? Online Mode Only

Bihar Bed Entrance Exam 2025 नोटिफिकेशन 

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा जारी किया गया है। यह विश्वविद्यालय इस बार भी CET-B.Ed 2025 की नोडल एजेंसी है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के लगभग सभी मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथि, आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क, सिलेबस और अन्य नियमों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 महत्ब्पूर्ण तिथि 

Bihar B.Ed Notification 2025 Released 04.04.2025
Bihar B.Ed Online Application Start Included in the first row (04.04.2025 to 30.04.2025)
Bihar B.Ed Last Date to Apply with Late Fee 01.05.2025 to 05.05.2025
Bihar B.Ed Application Correction & Fee Payment 06.05.2025 to 08.05.2025
Bihar B.Ed Admit Card Release Date 21.05.2025 onwards
New Bihar B.Ed Entrance Exam Date 28th May, 2025 ( Wedneday )
Bihar B.Ed Result Declaration Date (Expected) 10.06.2025 (Tuesday)

Bihar Bed Entrance Exam 2025 पात्रता 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Post-Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) होना जरूरी है। इसके अलावा, B.Tech/B.E वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं अगर उनके पास 55% अंक हैं और उन्होंने गणित और विज्ञान विषय पढ़ा हो। ध्यान रखें कि आवेदन से पहले सभी योग्यता से जुड़े दस्तावेज तैयार रखें।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: परीक्षा पैटर्न विस्तार से

Bihar B.Ed प्रवेश परीक्षा एक ऑफलाइन मोड में ली जाने वाली लिखित परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उनकी सामान्य समझ, तर्कशक्ति और शिक्षण क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। परीक्षा पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होती है।

परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। कुल परीक्षा 120 अंकों की होती है और अच्छी बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग (गलत उत्तर पर अंक कटौती) नहीं होती। परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट होती है।

Bihar B.Ed Exam Pattern 2025 – टॉपिक वाइज विवरण

अनुभाग (Section) प्रश्नों की संख्या अंक विवरण (Details)
सामान्य अंग्रेज़ी (General English) या सामान्य उर्दू (General Urdu) 15 15 उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार अंग्रेज़ी या उर्दू चुन सकते हैं
सामान्य हिंदी (General Hindi) 15 15 सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य
तर्क शक्ति (Logical & Analytical Reasoning) 25 25 सोचने-समझने की क्षमता और विश्लेषण पर आधारित
शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Aptitude) 25 25 एक अच्छे शिक्षक के गुणों की समझ को आंकने के लिए
सामान्य ज्ञान (General Awareness) 40 40 समसामयिक घटनाओं, इतिहास, राजनीति, भूगोल आदि से जुड़े प्रश्न

परीक्षा पैटर्न को लेकर कुछ जरुरी बातें 

  • सामान्य अंग्रेज़ी और सामान्य उर्दू में से किसी एक को चुनना होता है, यह विकल्प रजिस्ट्रेशन के समय ही तय किया जाता है।
  • OMR शीट पर बॉल प्वॉइंट पेन से उत्तर भरना होता है, इसलिए उम्मीदवारों को अभ्यास करते समय उसी फॉर्मेट में अभ्यास करना चाहिए।
  • चूंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए हर प्रश्न का उत्तर देना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
  • सभी विषयों में न्यूनतम अंक लाना जरूरी नहीं है, लेकिन मेरिट लिस्ट में स्थान पाने के लिए सभी सेक्शन पर अच्छी पकड़ ज़रूरी है।

किन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन?

Bihar B.Ed CET 2025 के माध्यम से राज्य के सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक, और विश्वविद्यालय संबद्ध बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। यह प्रवेश पूरी तरह मेरिट और सीटों की उपलब्धता पर आधारित होगा। परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें कॉलेज और विषय का चयन करना होगा। इसके बाद फाइनल एडमिशन लेटर जारी किया जाएगा।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Admit Card कब आएगा?

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 21.05.2025 onwards को जारी किया जाएगा। चूंकि परीक्षा की  तिथि 28th May, 2025 ( Wedneday ) को निर्धारित की गयी है, इसलिए एडमिट कार्ड 21.05.2025 onwards को जारी कर दिया जायेगा। एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो परीक्षा केंद्र पर एंट्री के लिए जरूरी होता है, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड करना और प्रिंट निकालना जरूरी है।

Bihar B.Ed Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  1. सबसे पहले बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर आपको “Download Admit Card” या “CET-B.Ed Admit Card 2025” नाम का लिंक मिलेगा – उस पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना User ID (रजिस्ट्रेशन नंबर) और Password या Date of Birth भरना होगा।
  4. लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  5. अब इसे डाउनलोड करें और PDF सेव कर लें, फिर इसका कलर प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment